ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 20 वर्षीय छात्रा की मौत के ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की छात्रा ने एक फेकल्टी सदस्य द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में आत्मदाह का प्रयास किया था और कल देर रात एम्स-भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई। उन्होंने मृतक छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल शाम छात्रा के माता-पिता से मुलाकात की और घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की।
विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज छात्रा की मौत को लेकर ओडिशा की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री गांधी ने कहा कि ओडिशा में न्याय के लिए लड़ रही एक बेटी की मौत व्यवस्था द्वारा की गई हत्या से कम नहीं है।
बीजू जनता दल अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस घटना को ‘स्तब्ध करने वाली और बेहद दुखद’ बताया है।
ओडिशा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को राज्यव्यापी बंद रखने का आह्वान किया है। वामपंथी दलों और एनसीपी समेत आठ दलों ने इसका समर्थन किया है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक फेकल्टी सदस्य और कॉलेज के प्रधानाचार्य शामिल हैं, जिन्हें ओडिशा सरकार ने निलंबित कर दिया है।