मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 1:35 अपराह्न

printer

ओडिशा मास्‍टर्स-2024 बैडमिंटन प्रतिस्‍पर्धा में मानव चौधरी ने मोहम्‍मद मुनावर को हराया

 
 
ओडिशा मास्‍टर्स-2024 बैडमिंटन प्रतिस्‍पर्धा में आज सुबह पुरूष सिंगल्‍स के क्‍वालीफिकेशन दौर के शुरूआती मैच में भारतीय खिलाड़ी मानव चौधरी ने संयुक्‍त अरब अमीरात के मोहम्‍मद मुनावर को एकतरफा मैच में 21-16, 21-12 से हरा दिया। पुरूष सिंगल्‍स के अन्‍य मैच में भारत के राजेश श्रीकर को चीन के लियू यू शुआन ने 11-21, 21-23 से हराया। वहीं, एक अन्‍य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी गगन बालियान को चीन के वांग जी चुन ने 12-21, 11-21 से पराजित किया। पुरूष सिंगल्‍स के अन्‍य स्‍पर्धाओं में भारतीय बैडमिंटन खिलाडि़यों के एक दूसरे के खिलाफ खेले गए मैच में अभिनव ठाकुर ने केविन थंगम केविन को हराया। प्रणय शेटिगर ने नरेन शंकर अय्यर को पराजित किया और गोविंद कृष्‍णा ने निकोलस राज को हराया। 
 
मिक्‍स्‍ड डबल्‍स श्रेणी में ओडिशा के कटक के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्‍टेडियम में खेले गए मैच में अमान मोहम्‍मद और सिमरन सिंघी की भारतीय जोड़ी ने अन्‍य भारतीय जोड़ी हरी भारती भास्‍करन पी और नर्धाणा रविशंकर को पराजित कर दिया।