मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2024 11:01 पूर्वाह्न

printer

ओडिशा: महानदी में नौका के डूबने से अब तक 7 लोगों की मौत   

ओडिशा की महानदी में एक नौका के डूब जाने से झारसुगुडा जिले में हुई त्रासदी में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। प्रशासन ने सातों शव निकालकर उनकी पहचान कर ली है। अब तक कई लोग लापता है जिनका पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

गौरतलब है कि महानदी में नौका पर 54 लोग सवार थे। झारसुगुडा जिले के लखनपुर में नौका के डूब जाने से हादसा हुआ। सभी लोग निकटवर्ती छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं। वे ओडिशा में बरगढ़ जिले के अंबाभोना ब्लॉक में स्थित खरसेनी में पर्यटन के लिए जा रहे थे।