ओडिशा में छह संसदीय निर्वाचन-क्षेत्रों और इसके अंतर्गत आने वाले 42 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कमोबेश शांतिपूर्वक रहा। इन सीटों पर आज शाम पांच बजे तक मतदान 59 दशमलव छह प्रतिशत रहा। मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी होना अभी शेष है। प्रदेश के बांकी, ब्रह्मगिरी, घासीपुरा और कुछ अन्य क्षेत्रों में मतदान के दौरान कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झडप हुई जिससे कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा। आज के मतदान से जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान, भाजपा नेता संबित पात्रा, अपराजिता सारंगी, भतृहरि माहताब, रूद्र नारायण पाणि और बीजू जनता दल के महासचिव प्रणब प्रकाश दास शामिल हैं।