ओडिशा के बेरहामपुर में समरझौला चौराहे के पास एक निजी बस और तेल टैंकर के बीच हुई टक्कर में चार लोग मारे गये और 20 गंभीर रूप से घायल हो गये। यह बस भवानीपटना से बेरहामपुर जा रही थी। घायलों को बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद तेल टैंकर सडक के किनारे स्थित एक चाय की दुकान में घुस गया, जिससे वहां बैठे तीन ग्राहकों की मौत हो गई। एक बस यात्री की भी मौत हुई है।
Site Admin | अगस्त 22, 2024 11:06 पूर्वाह्न
ओडिशा: बेरहामपुर में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल
