जून 2, 2024 1:42 अपराह्न

printer

ओडिशा: पटाखों में आग लगने से झुलसे तीन और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

ओडिशा में पुरी में, पटाखों में आग लगने से झुलसे तीन और लोगों की आज मौत के साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। बुधवार की रात भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखों में आग लगने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए थे। 19 घायलों का इलाज पुरी, भुवनेश्वर और कटक के अस्पतालों में चल रहा है। मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के निकटतम परिजन के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। पुलिस ने भी इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्ज किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला