मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 2:21 अपराह्न

printer

ओडिशा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍म स्‍थल कटक में उमड रहे हैं लोग

देश भर में पराक्रम दिवस के साथ ओडिशा में लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍म स्‍थल कटक में उमड रहे हैं। इस वर्ष पराक्रम दिवस को पहली बार कटक के ऐतिहासिक बाराबती किले में मनाया जा रहा है। यह समारोह आज से तीन दिन तक चलेगा।

 

मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगी बाराबती किला परिसर में आज सुबह सत्‍यव्रत स्‍टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल हुए। उन्‍होंने नेताजी की जयंती पर श्रद्धाजलि अर्पित की।

 

देश भर से नेताजी की स्‍मृतियों से जुडी चीजों को लाकर कटक में प्रदर्शित किया गया है। ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में नेताजी की कई खूबसूरत विशालकाय पेंटिग भी शामिल की गई हैं। आजाद हिन्‍द फौज न्‍यास के वरिष्‍ठ सदस्‍य भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटक आए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला