मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 2:55 अपराह्न

printer

ओडिशा दो नई कोयला खदानें खोलेगी कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड लिमिटेड

कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) ओडिशा में 35 मिलियन टन की संयुक्त क्षमता वाली दो नई कोयला खदानें खोलने जा रही है। एमसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय ए. काओले ने ओडिशा के संबलपुर में कंपनी के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने बताया कि ये खदानें – सुभद्रा माइन और बलभद्र माइन राज्य के अंगुल जिले के तालचेर कोयला क्षेत्र में स्थित होंगी।