सितम्बर 17, 2025 1:34 अपराह्न

printer

ओडिशा के CM मोहन चरण माझी ने PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं, कहा– ‘प्रसन्नता का दिन’

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इसे ‘प्रसन्‍नता का दिन’ बताया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को नई दिशा और गति दी है। श्री माझी आज सुबह भुवनेश्वर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ सहित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी तट पर एक शानदार रेत कला प्रदर्शनी के साथ प्रधानमंत्री का 75वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री पटनायक ने इस कलाकृति की एक तस्वीर साझा की, जिसमें 750 कमल के फूलों से सजी प्रधानमंत्री की एक आकर्षक प्रतिमा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला