ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विधानसभा परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की। विधानसभा के अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और कई राज्य मंत्रियों ने भी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री माझी ने ‘स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत करने के साथ ही स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने में स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने विचार साझा किए। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य भर में हजारों लोग स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं।