मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 7:14 अपराह्न

printer

ओडिशा के मयूरभंज जिले में भीषण गर्मी से जंगलों में कई जगहों पर लगी आग, युद्ध स्तर पर आग को काबू करने की कोशिश जारी

ओडिशा में सूखे और भीषण गर्मी के कारण मयूरभंज जिले में सिमलिपाल बाघ अभ्‍यारण्‍य  के जंगलों में कई स्‍थानों पर आग लग गई है। वन अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में 31 स्‍थानों पर आग देखी गई है। आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्‍तर पर प्रयास चल रहे हैं। ओडिशा आपदा त्‍वरित कार्रवाई बल के जवानों की तैनाती की गई है। अंगुल वन मंडल समेत अन्‍य वन क्षेत्रों में भी कई स्‍थानों पर आग लगने की सूचना है।

इस बीच ओडिशा में गर्मी के कारण सामान्‍य जन जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। राज्‍य में झारसूगुडा और क्‍योंझर में सर्वाधिक 43 दशमलव 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्‍य सरकार ने स्‍कूलों में 25 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी है। इसके अलावा सरकार ने कहा कि कल से मंगलवार तक स्‍कूलों का समय सुबह साढे 6 बजे से लेकर सुब‍ह साढे 10 बजे तक होगा।

मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने की 25 तारीख तक ओडिशा के कई हिस्‍सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। राज्‍य में कल के लिए 18 जिलों में ऑरेंज और 7 जिलों में येलो चेतावनी जारी की है।