नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय कल से ओडिशा के भुवनेश्वर में दो दिन के ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन कर रहा है। इसमें 2030 तक 500 गीगावाट ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने और 2047 तक 1800 गीगावाट के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री, श्रीपद येसो नाइक, ओडिसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और मंत्रालय तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
चिंतन शिविर का उद्देश्य प्रमुख नीति निर्माताओं, वित्तीय संस्थानों, उद्योगपतियों, सीईओ और केंद्र तथा राज्य सरकारों के प्रमुख अधिकारियों को एक साथ लाना है जो भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा के अभिन्न अंग हैं। प्रतिभागी विभिन्न विषयगत सत्रों के माध्यम से क्षेत्र के प्रमुख और उभरते मुद्दों पर विचार-मंथन करेंगे।