ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास कल सुबह फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनकी सदस्यता समारोह के लिए रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में खास तैयारी की जा रही है। समारोह में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस बीच श्री दास भी रांची पहुंच चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के बाद वह एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ही उनके लिए भूमिका तय करेगा।