ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अगले महीने की 11 तारीख को उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी आरएस गोपालन ने भुवनेश्वर में मीडियाकर्मियों को बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी 358 मतदान केंद्रों पर रीयल-टाइम वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। उपचुनाव की अधिसूचना 13 तारीख को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि इस महीने की 20 तारीख है। नामांकन पत्रों की जांच 22 तारीख को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि इस महीने की 24 तारीख है। उपचुनाव के लिए मतगणना अगले महीने की 14 तारीख को होगी। बीजू जनता दल के मौजूदा विधायक राजेंद्र ढोलकिया, जो पूर्व मंत्री और नुआपाड़ा से चार बार विधायक रहे थे, के निधन के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 8:45 अपराह्न
ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अगले महीने की 11 तारीख को उपचुनाव