मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 11:31 पूर्वाह्न

printer

ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरि और कालाहांडी जिलों में तेज बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आज कोरापुट, मलकानगिरि और कालाहांडी जिलों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। नवरंगपुर, नुआपडा, बलांगीर, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, ढेंकनाल, खोर्धा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा सहित कई अन्य जिलों में भी तेज वर्षा की संभावना है।

 

इसके मद्देनजर ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी ने 17 जिलों के जिलाधिकारियों को संभावित बाढ रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।

   

मुख्‍यमंत्री ने जिला अधिकारियों से चौबीस घंटे निगरानी सुनिश्चित करने और प्रभावित जिलों में  आपात स्थिति से निपटने के लिए निर्देश जारी किए हैं। शहरी क्षेत्रों में निगम अधिकारियों को जलभराव से संबंधित समस्‍याओं से निपटने को आवश्‍यक प्रबंध करने को कहा गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला