मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने आज ओडिशा के कई स्थानों पर अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज ओडिशा के कुछ स्‍थानों पर अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, गुजरात, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक के उत्‍तरी-आंतरिक भाग, तेलंगाना और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में कल मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को इस महीने की 27 तारीख तक बंगाल की खाड़ी तथा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल समुद्र में न जाने की सलाह दी है। पहले से गए मछुआरों को 24 सितंबर तक लौट आने का परामर्श दिया गया है।