ओडिशा और दिल्ली की टीम संतोष ट्रॉफी पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। कल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टरफाइनल में ओडिशा का मुकाबला पश्चिम बंगाल से और दिल्ली का मणिपुर से होगा। शुक्रवार को मेघालय का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन सर्विसेज से तथा केरल का जम्मू और कश्मीर से होगा। केरल की टीम अब तक इस प्रतियोगिता में अजेय रही है।