मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 10:18 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यहूदी विरोधी अपराधों में शामिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में ईरानी राजदूत अहमद सादगी और दूतावास के तीन अन्य कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यहूदी विरोधी अपराधों में शामिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में ईरानी राजदूत अहमद सादगी और दूतावास के तीन अन्य कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है। उन्हें देश छोड़ने के लिए सात दिन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने आज बताया कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले वर्ष अक्‍तूबर में सिडनी के एक कैफ़े पर और दिसंबर में मेलबर्न के एक पूजा स्‍थल पर हुए हमले के पीछे ईरान का हाथ बताया है। उन्होंने इसे सामाजिक एकता को कमज़ोर करने और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में मतभेद पैदा करने का प्रयास बताया। श्री अल्बनीज़ ने इस शत्रुतापूर्ण व्यवहार के जवाब में तेहरान में ऑस्‍ट्रेलिया का दूतावास भी बंद करने की घोषणा की। विदेश मंत्री पेनी वोंग के अनुसार, सभी ऑस्ट्रेलियाई दूतावास कर्मचारियों को ईरान से अन्‍य देशों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

    इस बीच ईरान ने इन आरोपों का खंडन किया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनके दूत को निष्कासित करने का निर्णय ऑस्ट्रेलिया की घरेलू नीतियों के कारण लिया गया है।