मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2025 10:14 पूर्वाह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब अकाउंट बनाने पर रोक लगेगी

ऑस्ट्रेलिया, इस दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब अकाउंट बनाने पर रोक लगा देगा। दुनिया में यह पहला कदम है जो सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए उठाया जा रहा है।
 
 
इस तरह का प्रतिबंध पहले से ही टिकटॉक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर लागू है। ई-सुरक्षा आयुक्त की सिफारिशों के बाद यूट्यूब को भी इस श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।
 
 
अधिकारियों का कहना है कि यूट्यूब भी अन्य सोशल मीडिया ऐप्स की तरह बच्चों को हानिकारक कंटेंट, साइबरबुलिंग और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे जोखिमों के संपर्क में लाता है।
 
 
नई नियमावली के तहत, 16 साल से कम उम्र के बच्चे बिना अकाउंट के यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे, लेकिन कोई कंटेंट पोस्ट नहीं कर सकेंगे। कमेंट करने और व्यक्तिगत रूप से सुझाए गए वीडियो की सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी