मार्च 29, 2024 1:37 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण कोरिया के राजदूत ने आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले इस्तीफा दिया

ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण कोरिया के राजदूत ने भ्रष्टाचार की जांच के दौरान अपनी नियुक्ति पर सार्वजनिक आक्रोश के बाद आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले इस्तीफा दे दिया है। ली जोंग-सुप को 4 सप्ताह पहले ही ऑस्ट्रेलिया में राजदूत नियुक्त किया गया था। भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी उन पर आरोपों की जांच कर रही है कि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए पिछले साल बाढ़ के दौरान खोज और बचाव अभियान में शामिल एक नौसैनिक की मौत की जांच को अनुचित तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की थी। सियोल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके इस्तीफे की सूचना राष्ट्रपति को दे दी गई है और इसे स्वीकार कर लिया जाएगा।