ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने आज सिडनी में सात लोगों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार ये लोग शहर में हिंसा की साजिश रच रहे थे। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि उन्हें इस मामले की जांच से बॉन्डी बीच आतंकी हमले का कोई भी संबंध नहीं मिला है। मीडिया खबरों के अनुसार वाहन में सवार लोग बॉन्डी बीच जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हिंसा की संभावित योजना की सूचना मिलने के बाद विशेष रणनीति अधिकारियों ने दो कारों को रोका। रविवार शाम को बॉन्डी बीच पर एक यहूदी त्योहार के दौरान हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत के बाद देश में हाई अलर्ट जारी है। यह हमला 50 वर्षीय साजिद अकरम और उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद ने किया था।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ऐसा कानून लाएगा जिससे नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर मुकदमा चलाना आसान होगा।