विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भाग लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आई हैं। यह सम्मेलन सिडनी के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था था, जहां विभिन्न देशों के सांसदों के साथ संसदीय लोकतंत्र और शासन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
राज्य विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह सम्मेलन संसदीय लोकतंत्र को सशक्त करने और वैश्विक मंच पर शासन प्रथाओं के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण अवसर है।