ऑस्ट्रेलिया के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने कल नई दिल्ली में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय सेना ने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने, सैन्य संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्थिरता तथा वैश्विक शांति के लिए साझा प्रतिबद्धता को मज़बूत करने पर बातचीत हुई। लेफ्टिनेंट जनरल साइमन को भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य, ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना में प्रौद्योगिकी के उपयोग में हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी दी गई।
लेफ्टिनेंट जनरल स्टुअर्ट 14 अगस्त तक भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।