मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 24, 2025 5:39 अपराह्न

printer

ऑस्‍ट्रेलिया के सभी बडे हवाई अड्डों में कर्मियों के हडताल के कारण विभिन्‍न प्रकार की बाधाओं की अशंका

ऑस्‍ट्रेलिया के सभी बडे हवाई अड्डों में कर्मियों के हडताल के कारण विभिन्‍न प्रकार की बाधाओं की अशंका को देखते हुए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को सावधान किया गया है। सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन हवाई अड्डों पर विमानन सेवाओं की कम्‍पनी डनाता के एक हजार से अधिक ग्राउंड कर्मियों चार घंटे की हडताल कर रखी है। खबरों के अनुसार वेतन को लेकर इन कर्मचारियों ने हडताल की है। हालांकि कंटास एयरवेस का कहना है कि उसकी घरेलू सेवाएं प्रभावित नहीं होगी लेकिन उसने सिडनी से अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उडानों के लिए कुछ आपातकालीन व्‍यवस्‍था भी की है। परिवहन कर्मचारी संघ के राष्‍ट्रीय सचिव माइकल केन कहा कि वेतन के मामले से एक साल से चल रही कोशिशों के बावजूद इस मामले के सुलझने के कारण संघ ने यह कदम उठाया है। सिडनी हवाई अड्डे ने बताया है‍ कि वो स्थिति से निपटने का पर्यास कर रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।