ऑस्ट्रेलिया के सभी बडे हवाई अड्डों में कर्मियों के हडताल के कारण विभिन्न प्रकार की बाधाओं की अशंका को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को सावधान किया गया है। सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन हवाई अड्डों पर विमानन सेवाओं की कम्पनी डनाता के एक हजार से अधिक ग्राउंड कर्मियों चार घंटे की हडताल कर रखी है। खबरों के अनुसार वेतन को लेकर इन कर्मचारियों ने हडताल की है। हालांकि कंटास एयरवेस का कहना है कि उसकी घरेलू सेवाएं प्रभावित नहीं होगी लेकिन उसने सिडनी से अन्तर्राष्ट्रीय उडानों के लिए कुछ आपातकालीन व्यवस्था भी की है। परिवहन कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सचिव माइकल केन कहा कि वेतन के मामले से एक साल से चल रही कोशिशों के बावजूद इस मामले के सुलझने के कारण संघ ने यह कदम उठाया है। सिडनी हवाई अड्डे ने बताया है कि वो स्थिति से निपटने का पर्यास कर रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 5:39 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के सभी बडे हवाई अड्डों में कर्मियों के हडताल के कारण विभिन्न प्रकार की बाधाओं की अशंका