सिडनी के बॉन्डी बीच पर कल रात हुई घातक गोलीबारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नेताओं ने हथियार से जुडे कानूनों पर सख्त कदम उठाने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि इस घटना के बाद एक आपातकालीन बैठक में उन्होंने और ऑस्ट्रेलिया के राज्यों और क्षेत्रों के नेताओं ने हथियारों के कानूनों में सुधार के लिए मजबूत, निर्णायक और केंद्रित कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने अपने-अपने पुलिस मंत्रियों और अटॉर्नी जनरलों को हथियार कानूनों को मजबूत करने के लिए विचार करने को कहा है। कानून में एक व्यक्ति द्वारा रखे जा सकने वाले हथियारों की संख्या को सीमित करना और बंदूक लाइसेंस को केवल ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों तक सीमित करना भी शामिल है। अधिकारियों ने कल शाम यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन, हुई गोलीबारी में 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हमलावरों की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम और उसके पिता 50 वर्षीय साजिद अकरम के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में साजिद की मौत हो गई, वहीं, उसका बेटा पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि यह दोनों इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट से जुडे हैं।
Site Admin | दिसम्बर 15, 2025 6:31 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नेताओं ने हथियार से जुडे कानूनों पर सख्त कदम उठाने पर सहमति जताई