ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों और पारंपरिक मोटे अनाजों को पुनर्जीवित करने तथा उनके वैश्विक उपभोग को बढ़ावा देने में भारत के नेतृत्व की प्रशंसा की है। वे इस समय भारत की यात्रा पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के दिल्ली हाट में नैफेड के स्टॉल पर श्री अन्न को एक स्थायी और पौष्टिक खाद्य स्रोत के रूप में बढ़ावा देने में भारत की पहलों की जानकारी ली। इस दौरान श्री एबॉट को बाजरा से बने विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ अनाज, आटे और अंकुरित आटे जैसे बाजरे के मुख्य उत्पादों की विविधता से परिचित कराया गया।
Site Admin | फ़रवरी 28, 2025 9:49 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने भारत में मोटे अनाजों को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों के नेतृत्व की प्रशंसा की
