मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 19, 2024 1:33 अपराह्न

printer

ऑस्‍ट्रेलिया के पश्चिमी-क्षेत्र में जारी रहेगा चक्रवाती तूफान मेगन

चक्रवाती तूफान मेगन आज ऑस्‍ट्रेलिया के उत्‍तरी क्षेत्र में तेज बारिश और हवाओं के साथ कमजोर पड़ गया। मौसम ब्‍यूरो ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्‍तरी-क्षेत्र के भीतरी भागों के जरिये पश्चिमी क्षेत्र में तूफान जारी रहेगा।

कारपेंटारिया की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी भाग के दूर-दराज में स्थित बोरोलूला शहर के निकट कल शाम टकराने से पहले उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण द्वीप पर रहने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। 

मौसम विभाग ने शहर में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने और 24 घंटे दो सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। बोरोलूला के लगभग सात सौ निवासियों को बाहर निकालने की सुनियोजित योजना विमान के लैंड न कर पाने के कारण रद्द करनी पड़ी।

वहां के निवासियों को चक्रवात की तेज हवाओं को झेलने में सक्षम भवनों में शरण लेने की सलाह दी गई है।