अप्रैल 5, 2024 11:38 पूर्वाह्न

printer

ऑस्‍ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी हिस्‍सों में मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

ऑस्‍ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी हिस्‍सों में मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। सिडनी में लगभग एक महीने की बारिश एक दिन में ही हुई और बाढ की चेतावनी जारी करनी पडी। 50 लाख से अधिक की आबादी वाले सिडनी में पिछले 24 घंटों में 111 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। लोगों से अनावश्‍यक यात्राएं टालने और घरों में ही रहने को कहा गया है। तेज वर्षा से सिडनी में एक बडे रेलवे स्‍टेशन के उपकरण क्षतिग्रस्‍त हो गये हैं। पूर्वी क्षेत्रों में कई नदियां उफान पर हैं। सात लोगों को बाढ के पानी से बचाया गया।

ऑस्‍ट्रेलिया के मौसम विभाग ने आज और तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। कुछ स्‍थानो में 200 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है।