ऑस्ट्रेलिया, प्रति व्यक्ति विश्व के सबसे बड़े प्रदूषकों में से एक, अगले दशक में 2005 के स्तर की तुलना में अपने कार्बन उत्सर्जन में कम से कम 62 प्रतिशत की कटौती करने का लक्ष्य रखेगा। जीवाश्म ईंधन पर अपनी निरंतर निर्भरता के लिए वैश्विक आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 2030 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 43 प्रतिशत की कमी करने का संकल्प लिया था।
इस सप्ताह सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक जोखिम मूल्यांकन के बाद चेतावनी दी गई है कि मानव-निर्मित जलवायु परिवर्तन के कारण ऑस्ट्रेलिया को भविष्य में लगातार बढ़ते हुए तापमान का सामना करना पड़ेगा। 2005 के स्तर से उत्सर्जन में कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित करना पेरिस जलवायु समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया के दायित्व का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि नया लक्ष्य उत्सर्जन में कमी के मानक के अनुरूप है – जो जलवायु परिवर्तन प्राधिकरण द्वारा अनुशंसित 62 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच है।