मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने 50 साल की रक्षा प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए

ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमरीका के बीच त्रिपक्षीय रक्षा समझौता-औकस के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने 50 साल की रक्षा प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए हैं। अमरीका इस समझौते की समीक्षा कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कल विक्टोरिया के जिलॉन्ग में द्विपक्षीय परमाणु ऊर्जा संचालित पनडुब्बी साझेदारी और सहयोग संधि-जिलॉन्ग संधि पर हस्ताक्षर किए।

   

 

मार्लेस और हीली ने संयुक्त बयान में कहा कि जिलॉन्ग संधि, ब्रिटेन और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए अगले 50 वर्षों की प्रतिबद्धता है। जिलॉन्ग संधि परमाणु पनडुब्बियों के डिज़ाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव के बारे में व्यापक सहयोग को सक्षम करेगी।

   

 

इस संधि के बारे में अमरीका की में स्‍पष्‍ट नहीं है। अमरीकी  रक्षा विभाग ने त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की समीक्षा की घोषणा की है, ताकि यह तय किया जा सके कि यह समझौता अमरीका के एजेंडे के अनुरूप है या नहीं।