ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में स्तन कैंसर की दर दुनिया में सबसे ज़्यादा है। एक नए अध्ययन में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के शोधकर्ताओं ने 185 देशों में स्तन कैंसर और उससे होने वाली मौतों का विश्लेषण किया। अध्ययन में पाया गया कि दुनिया भर में 20 में से एक महिला में स्तन कैंसर पाया जाएगा और 70 में से एक की इसके कारण मृत्यु होगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2021 में वैश्विक स्तन कैंसर पहल की शुरुआत की। इसमें स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को सालाना ढाई प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा गया। शोध में चेतावनी दी गई है कि 2050 तक स्तन कैंसर के मामलों में 38 प्रतिशत और मृत्यु दर में 68 प्रतिशत की वृद्धि होगी।