अप्रैल 3, 2024 8:27 अपराह्न

printer

ऑस्‍ट्रेलियाई नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल मार्क हेमंड आज नई दिल्‍ली में भारतीय नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार से मिले

ऑस्‍ट्रेलियाई नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल मार्क हेमंड आज नई दिल्‍ली में भारतीय नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार से मिले। दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में द्विपक्षीय समुद्री सहयोग से जुडे विभिन्‍न मुद्दों पर बात हुई। इससे पहले, श्री हेमंड ने आज दिन में राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ऑस्‍ट्रेलियाई नौसेना प्रमुख भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमान और मुंबई स्थित पश्चिमी कमान का दौरा भी करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा से जुड़े विभिन्‍न मसलों पर साझा दृष्टिकोण रखते हैं।