जनवरी 13, 2026 2:04 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने 2026 टी-20 विश्व कप से पहले संन्यास की घोषणा की

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने 2026 के ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। 35 वर्षीय हीली ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्‍होंने संन्यास का निर्णय बार-बार लगने वाली चोटों और मानसिक थकान के कारण लिया है।

हीली ने कहा कि वे फरवरी-मार्च में भारत के साथ होने वाली घरेलू श्रृंखला में अंतिम मैच खेलेंगी। एलिसा हीली ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलेंगी ताकि विश्व कप की तैयारी कर सकें, लेकिन वे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी करेंगी और पर्थ में भारत के साथ एकमात्र टेस्ट मैच में भी खेलेंगी। महिला क्रिकेट की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक एलिसा हीली आठ बार विश्व कप विजेता टीम की सदस्‍य रह चुकी हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला