मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 5:29 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में अमरीका की टेलर टाउनसेंड और चेक खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने महिला डबल्‍स का फाइनल जीता

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी अमरीका की टेलर टाउनसेंड और चेक खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने महिला डबल्‍स का फाइनल जीत लिया है। इस जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और ताइवान की हसीह सु-वेई की जोडी को 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित किया।

दूसरी ओर, पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में, इटली के जैनिक सिनर और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच मैच चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक जे‍निक सिनर 6-3, 7-6 जीतकर आगे चल रहे थे। तीसरे सेट में सिनर ने 5-3 की बढत बनाई हुई है।