ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी अमरीका की टेलर टाउनसेंड और चेक खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने महिला डबल्स का फाइनल जीत लिया है। इस जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और ताइवान की हसीह सु-वेई की जोडी को 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित किया।
दूसरी ओर, पुरुष सिंगल्स के फाइनल में, इटली के जैनिक सिनर और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच मैच चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक जेनिक सिनर 6-3, 7-6 जीतकर आगे चल रहे थे। तीसरे सेट में सिनर ने 5-3 की बढत बनाई हुई है।