ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में आज ऑस्ट्रलिया के मेलबर्न पार्क में खेले जाने वाले मिक्स्ड डबल्स मैच के पहले दौर में रोहन बोपन्ना और चीन की झांग सूआई की जोड़ी का मुकाबला क्रोएशिया के इवान डोडिग और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लेडेनोविक की जोड़ी से होगा।
इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी उम्मीद एन. श्रीराम बालाजी से है जो कल होने वाले पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में मेक्सिको के अपने जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वेरेला के साथ पुर्तगाल के नूनो बोर्गिस और फ्रांसिस्को कैब्रल की जोड़ी का सामना करेंगे।