रोहन बोपन्ना और कोलम्बिया के निकोलस बेरियनटोस को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के पुरूष डबल्स के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय और कोलम्बियाई जोडी को स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और जौम मुनर की जोड़ी ने आज एक घंटा 54 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 7-6 से हराया।