ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में पाउला बडोसा ने आज विश्व की तीसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी कोको गॉफ को 7-5 और 6-4 से हराया। इसके साथ पाउला ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में पाउला बडोसा का सामना विश्व की पहली वरियता प्राप्त और दो बार की गत विजेता आर्यना सबालेंका और अनास्तासिया पावलुचेनकोवा के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच की विजेता से होगा।
पुरुष सिंगल्स में विश्व के दूसरे वरियता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टॉमी पॉल को क्वार्टर फाइनल मैच में 7-6, 7-6, 2-6, 6-1 से हराया।
आज एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नोवाक जोकोविच का मुकाबला चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से होगा।
भारत के रोहन बोपन्ना और चीन के झांग शुआई की जोड़ी को मेलबर्न में जॉन पीयर्स और ओलिविया गैडेकी की ऑस्ट्रेलियन जोड़ी से मिक्सड डबल्स क्वार्टरफाइनल मैच में 6-2, 4-6, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा।