ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2025 में पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में, कल भारत के सुमित नागल को चेक गणराज्य के टॉमस मचैक से हार का समान करना पड़ा। विश्व में 25वीं वरीयता प्राप्त टॉमस मचैक से 6-3, 6-1, 7-5 से हारने के बाद नागल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न पार्क में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 27 वर्षीय नागल भारत के एकमात्र एकल टेनिस खिलाड़ी थे।
पुरुष डबल्स में कल भारत के रित्विक चौधरी बोलिपल्ली, एन. श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इस वर्ष भारत की कोई भी महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी जगह नहीं बना पाई।