जुलाई 18, 2025 9:13 पूर्वाह्न

printer

ऑस्ट्रिया के मशहूर बेस जम्‍पर और स्‍काईडाइवर फेलिक्‍स बॉमगार्टनर का कल इटली में पैराग्‍लाईडिंग दुर्घटना में निधन

समताप मंडल से छलांग लगाकर रिकार्ड बनाने वाले ऑस्ट्रिया के मशहूर बेस जम्‍पर और स्‍काईडाइवर फेलिक्‍स बॉमगार्टनर का कल इटली में पैराग्‍लाईडिंग दुर्घटना में निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे। बॉमगार्टनर तटीय शहर पोर्टो सैंट-एलपीडियो में पैराग्‍लाईडर पर नियंत्रण खो बैठे और एक होटल के स्‍वीमिंग पूल में जा गिरे। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बॉमगार्टनर वर्ष 2012 में पृथ्वी से लगभग 24 मील ऊपर से एक  कैप्सूल से छलांग लगाकर सुर्खियों में आए थे। समुद्र तल से 6 से 31 मील की ऊंचाई को समताप मंडल कहते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला