जनवरी 22, 2026 9:09 अपराह्न

printer

ऑस्कर पुरस्कार समारोह के 98वें संस्करण के लिए नामांकन घोषित

ऑस्कर पुरस्कार समारोह के 98वें संस्करण के लिए नामांकन घोषित कर दिए गए हैं। रयान कूगलर की ‘सिनर्स’ ने 16 नामांकनों के साथ ऑस्कर में नया रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे अधिक नामांकन प्राप्त किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑल अबाउट ईव-1950, टाइटैनिक-1997 और ला ला लैंड-2016 के नाम था।

वन बैटल आफ्टर एनअदर-13 नामांकनों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मार्टी सुप्रीम, फ्रैंकस्टीन और सेंटिमेंटल वैल्यू नौ-नौ नामांकनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हैमनेट को आठ नामांकन मिले हैं। एम्मा स्टोन को बुगोनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन मिला है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें वन बैटल आफ्टर एनअदर के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्लू मून के लिए इथन हॉक और सिनर्स के लिए माइकल बी. जॉर्डन शामिल हैं।

वहीं, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में वन बैटल आफ्टर एनअदर और सिनर्स सहित पांच फिल्में चयनित हैं। पुरस्कार समारोह 15 मार्च को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा।   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला