ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन और प्रियांशु रजावत आज ब्रिटेन के बर्मिंघम में अपने-अपने पुरुष एकल अभियान की शुरुआत करेंगे।
लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के मैग्रस जोहानसन से होगा, जबकि राजावत का सामना इंडोनेशियाई खिलाड़ी चिको औरा ड्वी वार्डोयो से होगा। विश्व की नंबर-1 पुरुष युगल जोड़ी भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी भी आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
विश्व में ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने कल अपना पहला गेम 21-10 से जीता, जिसके बाद विश्व की अट्ठाइसवें वरीयता प्राप्त जर्मनी की खिलाड़ी यिवोनी ने मुकाबले से हटने का फैसला किया। पूर्व विश्व विजेता सिंधू का अगला मुकाबला कोरिया की आन से यंग से होगा।
एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और आकर्षी कश्यप पहले दौर में ही हार गए।
एचएस प्रणय को चीनी ताइपे के सु ली यांग ने हराया, जबकि 16वीं रैंकिंग वाले किदांबी श्रीकांत को विश्व के नंबर 1 डेनिश खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
महिला एकल में 43वीं वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप भी चीनी ताइपे के पाई यू-पो से हार गईं।
ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को इंडोनेशियाई जोड़ी अप्रियानी रहायु और सिटी फादिया सिल्वा रामधंती से हार का सामना करना पड़ा।