ऑल-इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य सेन ने कल बर्मिंघम में पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की सु ली-यांग को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि भारत के ही एच.एस. प्रणय फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु आज शाम 4:30 बजे महिला एकल में अपना अभियान शुरू करेंगी। वर्तमान में महिला एकल रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद कोर्ट पर वापसी कर रही हैं।