मार्च 14, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

ऑल इंग्‍लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज महिला एकल में पीवी सिंधू का सामना दक्षिण कोरिया की आन से-यंग से होगा

ऑल इंग्‍लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज महिला एकल में पीवी सिंधू का सामना दक्षिण कोरिया की आन से-यंग से होगा। महिला युगल के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में अश्‍विनी पोनप्‍पा और तनिशा क्रास्‍तो की जोड़ी का मैच चीन की झेंग यू और झांग शुषियान से होगा। कल बर्मिंघम में भारतीय जोड़ी ने हॉन्‍ग-कॉन्‍ग की येउंग-न्‍गा-तिंग और येउंग पुई लाम को सीधे सेटों में 21-13, 21-18 से पराजित किया।

लक्ष्‍य सेन भी पुरुष एकल के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्‍होंने डेनमार्क के मैगनस जोहेनसन को 21-14, 21-14 से हराया। लेकिन प्रियांशु राजावत को इंडोनेशिया के चिको औरा से हार का सामना करना पड़ा।