अप्रैल 4, 2025 1:27 अपराह्न

printer

ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में महत्‍वपूर्ण निजी निवेश मामले में भारत ने हासिल किया 10वां स्‍थान

कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता यानि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में महत्‍वपूर्ण निजी निवेश के मामले में भारत ने 10वां स्‍थान हासिल किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र व्‍यापार और विकास की ओर से जारी प्रौद्योगिकी और नवाचार रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2024 में भारत का 36वां स्‍थान था और उसने 2022 के अपने 48वें स्‍थान में सुधार किया है।

 

भविष्‍य की अग्रिम प्रौद्योगिकी की तैयारी वाले 170 देशों के वैश्विक सूचकांक में भारत ने 36वां स्‍थान हासिल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन, जर्मनी, भारत, ब्रिटेन और अमरीका ने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैज्ञानिक शक्ति प्रदर्शित की है। इस क्षेत्र में निजी निवेश के मामले में अमरीका पहले नंबर पर है।