भारत क्षेत्रीय सम्प्रभुता का सम्मान करते हुए ऑपरेशन सिंधु के तहत नेपाल और श्रीलंका के लोगों को ईरान से सुरक्षित निकाल रहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि नेपाल और श्रीलंका की सरकार के अनुरोध के बाद भारत ने कदम उठाया है।
तेहरान में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के साथ-साथ दक्षिण एशिया के दो पडोसी देशों के नागरिकों की निकासी के लिए सहयोग और सहायता प्रदान कर रहा है।
ईरान में श्रीलंका के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे टेलीग्राम के माध्यम से भारतीय दूतावास से सम्पर्क करें या सोशल मीडिया पर साझा किये गए आपातकालीन नम्बरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
भारत की सक्रियता एक जिम्मेदार क्षेत्रीय भागीदार के रूप में उसकी भूमिका को दर्शाती है, जो संकट के समय पड़ोसियों की सहायता के लिए तैयार है। ऑपरेशन सिंधु का विस्तार क्षेत्रीय सहयोग और मानवीय सहायता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।