जून 22, 2025 9:10 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंधु के तहत और 311 भारतीय, ईरान से स्वदेश लौटे

ईरान के मशाद से आज एक विशेष उड़ान में कुल 311 भारतीय नागरिक नई दिल्‍ली पहुंच गए। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अभी तक ईरान से 1428 भारतीय नागरिक सुरक्षित निकाले जा चुके हैं।

ईरान में भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों की निरंतर मदद कर रहा है और उन्‍हें अपेक्षाकृत सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा जा रहा है। भारतीय नागरिकों को तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। दूतावास में चौबीस घंटे वाला नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है।

दूतावास के हेल्‍पलाइन नम्‍बर +98 91 28 10 91 15 और +98 91 28 10 91 09 है। इसके अलावा व्‍हाट्सअप के लिए  +98 90 10 44 5 57, +98 90 15 99 33 20, और +91 80 86 87 17 09 निर्धारित किए गए हैं। बंदर अब्‍बास के लिए  फोन नम्‍बर +98 91 77 69 90 36 और जाहेदान के लिए +98 93 96 35 66 49 है। इसके अलावा ईमेल एड्रेस cons.tehran@mea.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 विदेश मंत्रालय ने नई दिल्‍ली में भी चौबीस घंटे चलने वाले हेल्‍पलाइन नम्‍बर  80 01 18 797 (टोलफ्री), +91-11-23 01 21 13 , +91-11-23 01 41 04 और +91-11-23 01 79 05 जारी किए हैं। नई दिल्‍ली के व्‍हाट्सअप नम्‍बर +91-99 68 29 19 88 है। इसके अलावा ईमेल एड्रेस situationroom@mea.gov.in भी जारी किया गया है।