मई 30, 2025 12:15 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्‍पणियों के लिए भाजपा ने कांग्रेस की निंदा की

भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्‍पणियों के लिए कांग्रेस की निंदा की है। पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने आज नई दिल्‍ली में कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि वे ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्‍पणी करके सशस्‍त्र बलों का मनोबल गिरा रहे हैं।

 

 

उन्‍होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश की इस टिप्‍पणी को गैर-जिम्‍मेदाराना बताया कि भारतीय सांसद भी घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं। श्री पात्रा ने कहा कि सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल पर्यटन पर नहीं निकले हैं बल्कि अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख प्रस्‍तुत करने के गंभीर मिशन पर गए हैं।

   

 

श्री पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक विभाजन चल रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पार्टी का एक धड़ा पाकिस्‍तान के प्रचार के साथ जुडा दिखाई देता है और जो लोग भारत के साथ खडे दिखना चाहते हैं वे राहुल गांधी के नेतृत्‍व में ऐसा कर पाने में असमर्थ हैं।