ऑपरेशन सिंदूर पर कल लोकसभा में चर्चा शुरू होने की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पहले बताया था कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की प्रतिक्रिया पर मौजूदा संसद सत्र के दौरान विशेष चर्चा होगी। उन्होंने बताया था कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में इस पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार को 16 घंटे चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे थे और सरकार पहले दिन से ही इस पर सहमत थी।
Site Admin | जुलाई 27, 2025 7:25 अपराह्न
ऑपरेशन सिंदूर पर कल लोकसभा में चर्चा शुरू होने की उम्मीद
