मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2025 10:51 पूर्वाह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर: पंजाब में एहतियाती कदम उठाते हुए सीमा सुरक्षा बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर हमले के बाद पंजाब में एहतियाती कदम उठाते हुए सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

 

पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी है, जिसकी सुरक्षा बीएसएफ द्वारा की जाती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

 

इस बीच, सीमावर्ती जिलों अमृतसर, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर और पठानकोट के स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारियों ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।