मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2025 6:59 पूर्वाह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर ने आंतकवादियों और उन्‍हें पनाह देने वालों को कड़ा संदेश दिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आंतकवादियों और उन्‍हें पनाह देने वालों को कड़ा संदेश दिया है कि नया भारत अब आतंकवाद का और शिकार नहीं बनेगा। उन्‍होंने कहा कि देश अब पूरी शक्ति और रणनीति के साथ आतंकवाद का मुकाबला करेगा।

 

जम्‍मू-कश्‍मीर के उधमपुर में कल उत्‍तरी कमान के सैनिकों से बाचतीत में रक्षा मंत्री ने पाकिस्‍तान और पाक अधिकृत कश्‍मीर में आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त करने में सशस्‍त्र बल और खुफिया एजेंसियों के साहस, समन्‍वय और सटीक लक्ष्‍यभेद की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि आंतकवाद के प्रति भारत की नीति में बदलाव इसी शक्ति और समर्पण का परिणाम है।

 

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को केवल एक सैन्‍य कार्रवाई नहीं, बल्कि आंतकवादियों और उन्‍हें संरक्षण देने वालों के लिए कड़ी चेतावनी बताया। उन्‍होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी उकसावे पर नहीं बल्कि न्‍याय के लिए की गई। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्‍त नहीं हुआ है, केवल विराम की स्थिति में है।

 

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्‍या पर कल रक्षा मंत्री ने सैन्‍य कर्मियों से शारीरिक और मानसिक आरोग्‍य पर ध्‍यान देने का आग्रह किया।